चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सिवान (बिहार): सिवान जिले के मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मैरवा थाना में दर्ज कांड संख्या 445/24 के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मैरवा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पर प्रखंड कार्यालय में रखें कुछ वाहनों के सामान चोरी करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी गौरी चौधरी के पुत्र बिट्टू कुमार चौधरी के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी की तलाश पुलिस को कई महीनो से थी।गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।