जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने किया पंचायतों का दौरा!
सारण (बिहार): छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में 20 जनवरी को होने वाले सम्मेलन की तैयारी को लेकर पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने मांझी ताजपुर, घोरहट, डुमरी, मदनसाठ, नगर पंचायत माँझी, शीतलपुर, बरेजा, बंगरा सहित आधा दर्जन पंचायतों का दौरा किया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि माँझी विधानसभा से प्रखंड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या जदयू के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल व चारपहिया के साथ सम्मेलन में शामिल होंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से झंडा के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम एनडीए संगठन को और मजबूत करेगा। जदयू प्रखंड अध्यक्ष अख्तर अली, चन्द्रदेव सिंह, उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, गया साह, संजीत साह, राजेश कुमार सिंह, सर्व देव सिंह, जितेंद सिंह, मनोज सिंह, उमेश कुशवाहा, मोहम्मद वसी, संजय सिंह, विनय कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह आदि बड़ी संख्या जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।