सिसवन प्रखंड के शिक्षक शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह हुए सम्मानित!
सिवान (बिहार): CCRT क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद में NEP 2020 के अनुरूप 496वा अनुष्थापन पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में प्रशिक्षण शामिल हाइ स्कूल पडरी के शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।
उक्त मौके पर श्री सिंह ने बताया की प्रशिक्षण में सामान्य के साथ साथ कला शिक्षण का समावेश करना व क्षेत्रीय फोकल कला को पाठ्य चर्चा में शामिल कर बच्चों के सर्वांगीण विकास विषय पर उन्हें यह सम्मान दिया गया। CCRT के सहायक डायरेक्टर Y CHANDRASHEKHAR व FIELD OFFICER श्रीमती सौन्दर्या ने उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान मिलने पर जिले भर के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।