कुम्हार प्रजापति समाज के द्वारा पांच सुत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष दिया धरना!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कुम्हार प्रजापति समाज के द्वारा पांच सुत्री मांगों को लेकर निकाली रैली, समाहरणालय के समक्ष दिया धरना। शुक्रवार की दोपहर 2 बजे कुम्हार प्रजापति समाज के द्वारा एक रैली शहर में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कुम्हार समाज के लोग शामिल हुए। समाहरणालय के पास रैली पहुंचकर धरना में तब्दील हो गई। जहां पांच सूत्री मांगों को लेकर कुम्हार समाज ने अपनी आवाज बुलंद की। धरना के समाप्ति के पश्चात कुम्हार समाज की ओर से एक मांग पत्र डीएम को सौंपा गया।
धरना कर रहे लोगों ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे। रैली और धरना का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष मनोरंजन कुमार पाल ने बताया कि सरकार को जातिगत जनगणना के आधार पर सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। उनके मांगों में मुख्य रूप से माटी कला बोर्ड का स्थापना करना, पर्यावरण दृष्टिकोण के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग, सरकारी उपक्रमों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मिट्टी से निर्मित बर्तन का उपयोग को बढ़ावा देना, ताकि रोजगार के अवसर के साथ-साथ स्वच्छता भी प्रधान हो सके आदि रही। इसके अलावा भी उनकी और भी महत्वपूर्ण मांगे है, जिन्हें लेकर यह धरना किया गया और एक मांग पत्र डीएम के माध्यम सरकार को सौंपा गया।