हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, मुख्य आरोपी भी हुआ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): गरखा थानांतर्गत घटित गोलीकांड का उद्भदन कर कांड के मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में सारण पुलिस द्वारा बताया जाता है कि विगत 27 दिसम्बर को 9 बजे रात्रि में गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रसूलपुर (मिठेपुर) में दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अमित कुमार सिंह पिता सतेन्द्र कुमार सिंह, सा०-रसूलपुर (मिठेपुर), थाना-गरखा, जिला-सारण को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है, जिन्हें बेहतर इलाज हेतु परिजनों के द्वारा पीएमसीएच पटना ले जाया गया है। जख्मी अमित कुमार सिंह के फर्दबयान के आधार पर गरखा थाना कांड संख्या- 807/24 दिनांक 31.12.24 धारा - 109/3 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय स्रोतों के आधार पर इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी सुबोध कुमार सिंह, पिता-दिलीप सिंह, सा०-माधव गोविन्द, थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चंपारण को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ ग्राम माधव गोविन्द, थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया गया। सुबोध कुमार सिंह द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी तथा बताया गया की प्रेम प्रसंग में इनके द्वारा अपने सहयोगी धीरज कुमार, कुंदन कुमार एवं अन्य को 1.5 लाख रूपये की सुपारी देकर अमित कुमार सिंह, पिता-सतेन्द्र कुमार सिंह, सा०- रसूलपुर (मिठेपुर), थाना-गरखा, जिला-सारण की हत्या करवाने हेतु भेजा गया था। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
इस छापामारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह, गरखा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, पुअनि अमान असरफ, पु०अ०नि० राजीव कुमार, पु०अ०नि० अजित कुमार, पु०अ०नि० सुजीत कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार, विकाश कुमार आदि मौजूद थे।