ठंड को लेकर 9:30 बजे के पहले और सायं 4 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक!
गया (बिहार): गया जिला अंतर्गत सुबह और शाम के समय अत्यधिक ठंड के कारण छात्रों की उपस्थिति काफी कम रहने तथा ठण्ड से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल ठण्ड का कुप्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनजर अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुबह 9:30 बजे के पहले और सायं 4 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
उक्त परिप्रेक्ष्य में डॉ० त्यागराजन एस० एम० (जिला दण्डाधिकारी गया) द्वारा भा०न्या०प्र०सं० की धारा-163 के तहत गया जिला के सभी सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित) निजी विद्यालयों / निजी कोचिंग संस्थानों में दिनांक 08.01.2025 तक पूर्वाह्न 09:30 बजे के पहले एवं अपराह्न 04:00 बजे के पश्चात् सभी प्रकार के शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसे देखते हुए अब गया जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) एवं सभी शैक्षणिक संस्थानों (कोचिंग संस्थानों सहित) में दिनाक 03.01.2025 से 08.01.2025 तक शैक्षणिक संचालन अवधि पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक निर्धारित किया जाना आवश्यक होगा।