सांसद सिग्रीवाल के जन्म दिवस पर बांटा गया सैनिटरी पैड्स और स्टेशनरी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के जन्मदिन के अवसर पर माँझी प्रखंड के ताजपुर में फेम फाउंडेशन और महिला सशक्तिकरण द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। वही कौरु धौरु पंचायत के धनी छपरा में छोटे छोटे स्कूली बच्चों के बीच कॉपी, कलम और चॉकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने सांसद को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान बुजुर्गों ने भी आशीर्वाद दिया और सांसद को दीर्घायु होने की कामना की।
उक्त मौके पर भाजपा नेत्री खुशबु ठाकुर, विमलेश कुमार सिंह, निशांत राज सिंह, अंकित सिंह राणा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।