पत्रकारों को किया गया सम्मानित!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित एक निजी भवन में बुधवार को सेवक टकराव एशोसिएशन के अध्यक्ष तनुजा सिंह ने ट्रेक सूट देकर पत्रकारों को सम्मानित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय एथलेटिक्स एवं झारखंड पुलिस मेंस एशोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह शामिल हुए।
इस दौरान समाजसेवी तनुजा सिंह ने एकमा एवं सिसवन प्रखंड के पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित छोटन उपाध्याय के द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत कर की गई। इस दौरान समाजसेवी तनुजा सिंह ने समाज में पत्रकारिता के योगदान पर चर्चा करते हुए पत्रकारों को देश और समाज का आईना बताया और कहा कि आपके हीं सुझाव से देश के कर्णधारों को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। मौके पर पत्रकार सचीन पांडेय, अमित राय, बिट्टू यादव, निपुन सिंह, रामेश्वर गोप, को सम्मानित किया गया।