नए वर्ष के स्वागत में माँझी के रामघाट पर मोटरबोट का रहा जलवा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: बिहार की सीमा पर जयप्रभा सेतु व रेल पुल के बीच ऐतिहासिक सरयू नदी के माँझी राम घाट पर नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए बहुत से युवा पहुंचे। हालांकि राम घाट पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस बार युवाओं की कम भीड़ देखी गई। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र इस बार सरयु नदी में मोटरबोट तैरता रहा।
विभिन्न क्षेत्रों से घूमने-फिरने के लिए राम घाट पर पहुंचे युवाओं और युवतियों ने मोटरवोट पर सवार होकर रोमांचित दिखे और नववर्ष का स्वागत किया। राम घाट पर सुबह से ही वोट से सरयु नदी में सैर करने वालों की अच्छी खासी तादाद दिखी। इस वर्ष नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट सरयु नदी के यूपी हिस्से का दियारा क्षेत्र रहा। जहां पहुंचे युवाओं ने अपने हाथों से तरह-तरह के व्यंजन बनाकर उसका स्वाद चखा, वहीं फिल्मी गीतों पर थिडकते हुए अपनी खुशियां मनायी।
वहीं मांझी रेलपुल पर चढ़कर बहुत से युवाओं को सेल्फी लेते हुए देखा गया, जिसकी जानकारी मिलने पर सुरक्षा के मद्देनजर माँझी पुलिस भी मौजूद रही। उधर शराब की तस्करी रोकने व पियक्कड़ों को धड़ दबोचने के लिए जयप्रभा सेतु के माँझी चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस यूपी की ओर से आने वाले वाहनों व पैदल लोगों के साथ दो पहिया चार पहिया वाहनों को रोककर गहनता से जांच करती दिखी।