मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन एलर्ट, तैयारियां जोरो पर!
सारण (बिहार): छपरा में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर आंगनबाड़ी, स्कूलों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक सबको रंग कर किया जा रहा है चकाचक। शहर को चमकाने में प्रशासन जुट चुकी है।
इस दौरान टूटी सड़कों को, नालों को युद्धस्तर पर किया जा रहा है दुरुस्त। सड़कों से हटाया जा रहा है अतिक्रमण। छपरा शहर में साफ सफाई एकदम जोर शोर से चल रहा हैं। छपरा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एकदम चमक रहा है हर मामले में। पौधे लगाए जा रहे है, पोखड़ा का तेजी से साफ साफ किया जा रहा हैं।