87 नाबालिग पीड़िताओं को बरामद कर कुल 31 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार!

/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिलान्तर्गत जनवरी से दिसंबर- 2024 तक अनैतिक देह व्यापार में दर्ज 10 कांडो में कुल 87 नाबालिग पीड़िताओं को बरामद कर कुल 31 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में ए०एच०टी०यू० सारण, मिशन मुक्ति फॉउडेशन, नई दिल्ली एवं चाइल्ड लाइन, सारण के सहयोग से माह जनवरी-2024 से माह दिसंबर-2024 तक कुल - 87 नाबालिग / पीड़िता को अनैतिक देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराया गया तथा इस संबंध में विभिन्न थानों में दर्ज कुल 10 कांडो में से 31 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, शेष अभियुक्तों के विरूद्ध अनुसंधान जारी है।
वहीं पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा किसी भी तरह का छेड़-छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज माँग, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना जैसी समस्याओं से निवारण हेतु सारण पुलिस की एक मुहिम "आवाज दो" की शुरूआत की गई है। "आवाज़ दो" पहल ने महिलाओं को उनके खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति अपनी आवाज़ उठाने और शिकायत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है। इसके परिणामस्वरूप, महिलाओं द्वारा दर्ज की जाने वाली शिकायतों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो यह दर्शाता है कि महिलाएं अब अधिक जागरूक और सशक्त हो रही हैं।
वहीं सारण पुलिस नाबालिग वर्ग के माता-पिता/ अभिभावक से अपील की है कि वे अपने बच्चों की देखभाल अच्छी तरह से करें, उनके साथ अधिक-से-अधिक समय बिताये और उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नज़र बनाये रखें।