भीषण ठंड को लेकर 8वीं तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद।
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिला के अंतर्गत ठंड का मौसम एवं कम तापमान विशेष रूप से प्रातः काल और संध्या समय जारी शीत लहर के कारण बच्ची के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
इस भीषण ठंड को देखते हुए सारण के जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा भारतीय नागरिक सुखा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत सारण जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) की वर्ग 8 तक की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों पर 6 जनवरी से 8 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं आदेशानुसार वर्ग 09 से उपर की कक्षाने समुचित एहतियात बरतते हुए पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीव संचालित की जायेंगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।