लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत वार्डों में ई-रिक्शा किया गया वितरण!
जिला पार्षद व मुखिया ने स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!
सारण (बिहार): तरैया प्रखंड के माधोपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में पैडल रिक्शा व ई-रिक्शा स्वच्छता सफाईकर्मियों को सौंपा गया। माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील सिंह व पूर्वी भाग के जिला पार्षद हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह ने सफाईकर्मियों की पैडल रिक्शा व ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुखिया सुशील सिंह ने बताया कि पंचायत के 14 वार्डों में सफाईकर्मियों को पैडल रिक्शा, ई-रिक्शा व जूता, हमलेट, चश्मा, दस्ताना, मास्क, समेत अन्य सैफ़्टी कीट उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में डस्टबीन के वितरण का कार्य जारी है। मुखिया श्री सिंह ने कहा कि पंचायतवासी इस लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें, ताकि पंचायत साफ सुथरा व स्वच्छ रहे। मौके पर मुखिया सुशील सिंह, जिला पार्षद हरिशशंकर सिा, पंचायत सचिव मणिशंकर तिवारी, उपमुखिया प्रतिनिधि पंकज चौथे, मणि प्रताप सिंह सरपंच उमर मिया, पर्यवेक्षक कौशल किशोर सिंह, रूपन सहनी, श्रीभगवान सिंह, अरुण कुमार, अमरनाथ चौबे, अभिजीत आनंद, समेत अन्य ग्रामीण व स्वच्छता कमी उपस्थित थे।