कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के बैनर तले जन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पुर पंचायत में शुक्रवार को कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के बैनर तले BOCW Board के जन हितकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 14 प्रकार के लाभ जैसे मातृत्व लाभ, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता नगद पुरस्कार विवाह के लिए वित्तीय सहायता, साइकिल क्रय योजना, औजार क्रय योजना, भवन मरम्मती अनुदान योजना, लाभार्थी को चिकित्सा सहायता, वार्षिक चिकित्सा सहायक योजना, पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, दाह संस्कार योजना, मृत्यु लाभ, पारिवारिक पेंशन, पितृत्व लाभ, आयुष्मान कार्ड एवं बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र के कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना की बिना निबंधन के मजदूर जो है उनको शताब्दी और प्रवासी लाभ के बारे में 50000 से लेकर 2 लाख तक का लाभ की प्रावधान है, इसका विस्तृत जानकारी दिया गया।
इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार एवं इंटक के संयुक्त महासचिव बिहार प्रदेश अखिलेश कुमार पांडेय, रघुनाथपुर प्रखंड अध्यक्ष इंटक विजय भगत, महामंत्री सुजीत कुमार कुशहरा, पंचायत के अनुरुद्ध कुमार राम आदि के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।