सीओ ने जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का किया वितरण!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड में बीते कुछ दिनों से पछुआ हवा चलने व कंपकंपाती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर गरीब निसहाय, विकलांग जरूरतमंद लोगों के बीच जिला प्रशासन ने भीषण ठंड से बचाव को लेकर बीड़ा उठाया है। सिवान के डीएम के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग से शुक्रवार को करीबन चार दर्जन असहाय गरीबों के बीच अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कम्बल का वितरण किया।
इस संबंध में सीओ ने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत के 50 गरीब असहाय परिवार के बीच ठंड से बचाव को लेकर कम्बल का वितरण किया गया है। वहीं यह वितरण कार्य आगे भी जारी रहेगा।