माँझी पुलिस ने देशी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना पुलिस ने बुधवार को देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक शराब पीकर राहगीरों को कट्टे के बल पर धमका रहा था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए माँझी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक द्वारा थाना क्षेत्र के रेवल पुल के समीप राहगीरों को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुबारकपुर पिकेट प्रभारी उपेन्द्र सिंह तथा महम्मदपुर पिकेट प्रभारी रामाधार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी किया गया, तो देखा गया कि एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लेकर खड़ा है, जिसको पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर हाथ में रखे एक देशी लोडेड कट्टा बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के नरवन गाँव निवासी श्री भगवान यादव का पुत्र रवि यादव बताया जाता है, जिसको ब्रेथ इन्हेलाइजर से जांच कराने पर शराब पीने की भी पुष्टि हुई, जिसको आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। युवक का पूर्व के कांड संख्या 168/23 में धारा 302 का नामजद अभियुक्त था जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है।