चार पहिया वाहन से मिला भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, 4 धंधेबाज गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर एवं मांझी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब लदी एक कार के साथ चार तस्कर एवं छह नशेड़ी सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दाउदपुर थाना पुलिस एकमा-मांझी पथ पर स्थित मदनसाठ गांव के समीप बुधवार की देर शाम भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया। वहीं साथ में धंधे में संलिप्त चार तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार तस्कर जनता बाजार थाना क्षेत्र के खुदलुउआ गांव का सूरज कुमार तथा दाउदपुर थाना क्षेत्र के बागोईया गांव के अमित कुमार महतों, बिट्टू महतों सहित एक अन्य उसी गांव का बताया जाता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि दाउदपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एकमा-मांझी मुख्य मार्ग से शराब लदी कार कुछ देर में गुजरने वाली है। तबतक सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर मदनसाठ गांव के समीप वाहन जांच कर रही थी इसी बीच मांझी की ओर से एक टाटा इंडिको कार आते हुए दिखाई पड़ी। पुलिस ने जब कार चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के जवानों तुरंत पीछा कर पकड़ लिया। जब वाहन को जांच किया गया तो छह कार्टून अंग्रेजी शराब जिसकी कुल मात्रा 51.84 लीटर है। उसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। वही पुलिस ने चारों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। टिम में थानाध्यक्ष नवलेश, एसआई सृजन मिश्रा, सहित अखिलेश, दीपक कुमार आदि पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
वहीं मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छह पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।