चाकूबाजी का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: पाँच दिनों पूर्व माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव में हुई चाकूबाजी की घटना के एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित फुटानी बाजार पर बीते शुक्रवार को सैलून में बाल काटने के दौरान अपने ही चचेरे भाई को सहयोगियों के साथ मिलकर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। पीड़ित मारकण्डेय ओझा के पुत्र त्रिपुरारी ओझा ने उक्त मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करा कर गिरफ्तार नीकू श्रीवास्तव समेत तीन लोगों को नामजद किया था। दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त नीकु श्रीवास्तव को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से भी पुलिस के पास गिरफ्तारी का वारंट मौजूद था। उसके खिलाफ माँझी के अलावा जिले के बनियापुर तथा सहाजितपुर थाना में भी आपराधिक मामला दर्ज है तथा पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी।