देशी कट्टा के साथ वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): तरैया थानान्तर्गत कुख्यात वांछित अपराधी को एक देशी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को तरैया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि देवराहा बाबा कॉलेज के पास तरैया निवासी जगदीश सिंह के पुत्र रवि कुमार सिंह अपने पास हथियार रखे हुए हैं तथा अपने एक साथी के साथ आने-जाने वाले राहगीर को घेरकर डरा धमका रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देवराहा बाबा कॉलेज के पास पहुँचकर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक अवैध देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार के विरूद्ध तरैया थाना कांड सं0-05/25, दिनांक-07.01.25, धारा- 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर किया गया। वहीं बताया यह भी जाता जाता है कि इसका विभिन्न थानों भी अपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद इसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं कांड में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कु० सिंह के साथ पुअनि राकेश कुमार, सअनि सागर पासवान, सअनि अप्पु कुमार, रामभरोस कुमार, प्रमोद कुमार एवं तरैया थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।