कुर्मी एकता रैली को सफल बनाने के लिए विधायक ने जगाया अलख!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के छीतौली गांव में 19 फरवरी को पटना में होने वाले कुर्मी एकता रैली तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए छपरा जिले के अमनौर विधानसभा के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने बुधवार को अलख जगाया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को पटना चलने के लिए आमंत्रण पत्र देते हुए सभी से इस रैली को सफल बनाने को लेकर निवेदन किया।
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए 225 सीटों पर चुनाव जीतेगी। इसके पहले जदयू के वरिष्ठ नेता पप्पू पटेल द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनडीए को मजबूत करने के लिए हम सभी लोग तैयार हैं तथा एनडीए इस बार फिर से बिहार में अपना सरकार बनाने जा रही है।