शिविर में हुआ केसीसी लोन का वितरण और बकाया ऋण की वसूली!
सिवान (बिहार): दी सीवान सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक चैनपुर शाखा में बुधवार को आयोजित शिविर में केसीसी लोन का वितरण और बकाया ऋण की वसूली हुई। सुबह 10 बजे से शाम तक लोगों की भीड़ रही। शाखा प्रबंधक ने बताया कि किसानो ने एकमुश्त योजना के तहत ऋण खाता बंद कराया और नए केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिया।
इस दौरान चैनपुर मुबारकपुर पैक्स के अध्यक्ष ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी ऋण का उपयोग कर कृषि से लाभ अर्जन करें और समय पर ऋण चुकाएं। बैंक हमेशा आपके मदद के लिए तैयार है। केसीसी ही उनके लिए सर्वसुलभ ऋण है। सही लेन देन से ही वे इसका लाभ ले सकते हैं। कैशियर ने सलाह दी कि किसान अपने केसीसी खाता का स्टैंडर्ड बनाए रखें। लेन देन करते रहें, इससे ऋण की राशि भी बढ़ाई जायेगी और सूद भी कम देने होंगे।