सिवान (बिहार): बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसका प्रमाण रोज किसी न किसी का शराब पीने के आरोप में पकड़े जाना है। अभी आज ही बुधवार को चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान हसनपुरा प्रखंड के मेरही गांव के रहने वाले राजमुकुंद कुमार सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए बुधवार को सिसवन न्यायालय भेज दिया गया।
हमें अपने संवाद, समाचार, अपने क्षेत्र के घटना, गली मोहल्ले, अस्पताल, शिक्षा व्यव्स्था, प्रशासन आदि के खबरों से रु-ब-रु कराएं। हम उन्हें प्राथमिकता से प्रकाशित करेंगे।