'मैं छोड़ रहा मुंबई, बॉलीवुड की मानसिकता से निराश हूं...' फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का शॉकिंग फैसला, बोले- मजा खत्म हो गया
मुंबई (महाराष्ट्र): अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सफल फिल्म मेकर हैं. इनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करवा दी. लेकिन अब फिल्म मेकर और एक्टर अनुराग कश्यप बॉलीवुड से परेशान हो गए हैं. यहां तक कि उन्होंने मुंबई छोड़कर साउथ शिफ्ट होने का प्लान बना लिया है. इनका कहना है कि यहां पर फिल्म बनाने का मजा खत्म हो गया है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'देव डी' और 'ब्लैक फ्राइडे' जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने वाले एक्टर और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का नाम हिंदी सिनेमाजगत के सफर डायरेक्टर्स में शामिल हैं. लेकिन इतने सालों तक अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाने वाले अनुराग अब बॉलीवुड से त्रस्त हो गए हैं. इन्होंने हाल ही में दिए द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा- मुंबई छोड़ रहा हूं. यहां पर फिल्म बनाने का मजा खत्म हो गया है. मैनेजमेंट एजेंसीज नए कलाकारों को बेहतर एक्टर बनाने के बजाय स्टार बनाने के लिए कहती हैं.'
अनुराग कश्यप ने आगे कहा- 'मेरे लिए बाहर जाकर एक्सपेरिमेंटस करना मुश्किल हो गया है. क्योंकि सब कुछ पैसों पर आता है. प्रोड्यूसर मुनाफे और मार्जन के बारे में सोचने लगते हैं. फिल्म शुरू होने से पहले ही ये बेचने के बारे में सोचने लगते हैं. इसलिए मजा किरकिरा हो गया है.' एक्टर ने आगे कहा कि 'इसीलिए मैं अगले साल मुंबई छोड़कर साउथ जा रहा हूं. जहां प्रेरणा मिले. नहीं तो मैं बूढ़ा होकर मर जाऊंगा. मैं अपनी इंडस्ट्री की मानसिकता से निराश हूं और परेशान हूं. मंजूमेल बॉयज जैसी फिल्में हिंदी में कभी नहीं बनेगी. लेकिन अगर हिट हुई तो रीमेक जरूर बनेगा. मानसिकता ऐसी है कि जो पहले काम हो चुका है उसे ही रीमेक करना है. कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं करेंगे.
साभार : Zee News