पांच थानाध्यक्षों ने मिलकर की बड़ी करवाई!
3 बाइक और देशी कट्टे के साथ डकैती की योजना बना रहे 3 अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। दाउदपुर थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, साथ ही 3 मोटरसाइकिल एवं एक देशी कट्टा भी किया गया जप्त।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी मिलकर चमरहियाँ एकमा पक्की सड़क के रास्ते डकैती करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कर्रवाई करते हुए दाउदपुर थानान्तर्गत चमरहियाँ एकमा पक्की सड़क के पास पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड सं0- 26/25, धारा-310 (4) / 310 (5) / 3 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के पास से जनताबाजार थाना कांड सं0-21/25 का एक मोटरसाइकिल, बनियापुर थाना कांड सं0-02/25 का एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल तथा एकमा थाना कांड सं0-26/25 का एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त रितिक ओझा, पिता- अशोक ओझा, साकिन- चमरहियाँ थाना- दाउदपुर, अमित कुमार पूरी, पिता- जितेंद्र पूरी, साकिन- करही, थाना- बनियापुर और अंशु कुमार राय, पिता- अनिल राय, साकिन- चमरहियाँ, थाना- दाउदपुर तीनों जिला- सारण के बताए जाते है।
इस दौरान टीम में एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, दाऊदपुर थानाध्यक्ष नवलेश, बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, कोपा थानाध्यक्ष पिन्टु कुमार और जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के साथ, प्र०पु०अ०नि० अमन कुमारी (दाउदपुर थाना), प्र०पु०अ०नि० अभिनंदन कुमार (दाउदपुर थाना), सि० दिवाकर कुमार (दाउदपुर थाना), सि० अखिलेश राम (दाउदपुर थाना), सि० विकास कुमार (जिला आसूचना इकाई) मौजूद थे।