गणतंत्र दिवस: सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सबका मन मोहा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के अंतर्गत ग्राम नगई में स्थित ज्योति संस्कार स्कूल में रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के प्रति उत्साह और लगन के साथ राष्ट्र प्रेम गानो पर अद्भुत नृत्य किया। वहीं नाटक के माध्यम से उपस्थित सैकड़ों दर्शको का मन मोह लिया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा और वन ही जीवन है पर जीवन्त दृश्य प्रस्तुत किया।
ज्योति संसार स्कूल के निदेशक अनिल कुमार महतो, मुख्य शिक्षक मोहित कुमार भारती, शिक्षिका निशा देवी, खुशबू शर्मा, वन्दना कुमारी, निशा कुमारी और सोनी कुमारी के अथक प्रयास ने बच्चो को काफी तैयार कर रखा था। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के उपरांत सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र और अभिभावक मौजूद रहे।