इस सड़क की स्थिति है दयनीय, लोगों का चलना मुश्किल! निरंजन सिंह ने उठाया मुद्दा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नेताओं और सरकार के लाख दावे के बावजूद भी ग्रामीण इलाकों में पिछड़ापन के प्रमाण दिखाई दे ही देता है। विकास की तीव्र गति पर लाख मुहर लग जाए, लेकिन कही कही ये दावे और मुहर बेबुनियाद हो जाते है।
सारण जिले के माँझी प्रखंड के भलुआ पंचायत भी एक इसका उदाहरण है, टेघरा गाँव में डां विनोद सिंह के घर से निकलने वाली मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर है। सड़क पर जलजमाव आम बात है। सड़क पर गढ़े और टूटी फूटी नाली से महिलाओं, बच्चों और वृद्ध लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।
इस बात को लेकर जदयू नेता निरंजन सिंह ने आवाज उठाई है। उन्होंने इस सड़क की दयनीय स्थिति को देखते हुए कहा कि आजादी के बाद कोई भी जन प्रतिनिधि उस सड़क पर नहीं ध्यान दिया है। यहाँ आवागमन में असुविधा है। उन्होंने मुखिया से आग्रह किया है कि जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिले। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के निर्माण के सबंध में कई बार जन प्रतिनिधियों से कहा गया, लेकिन सभी लोगों द्वारा आश्वासन ही दिया जाता है, करवाई नहीं होती है। उक्त मौके पर संजय पांडे, सतेन्द्र सिंह के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।