शिक्षक स्व. गौतम सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच पाठ्य व लेखन सामग्री का हुआ वितरण!
सिवान (बिहार): सिसवन मध्य विद्यालय देवपुरा के पूर्व शिक्षक स्व. गौतम सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस मौके पर बखरी में पूर्व मुखिया नीलम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान नीलम सिंह ने बताया कि गौतम बाबू ने सिसवन के चंवरी क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया था। वे 1950 के दशक में बिहार यूनिवर्सिटी से अंतर स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद मधुसूदन उच्च विद्यालय छितौली में लाइब्रेरियन व प्रबंध समिति सदस्य रहे। सरहरा गांव में हरि सिंह प्रखण्ड स्तरीय पुस्तकालय की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। पूर्व सांसद मो यूसुफ व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामानंद यादव के सम्पर्क में आने के बाद वे देवपुरा विद्यालय से शिक्षक की नौकरी छोड़ राजनीति में कूद पड़े। तब वे 15 वर्षो तक पूर्व सांसद मो यूसुफ के प्रतिनिधि रहे। पूण्य तिथि के मौके पर स्कूली छात्रों के बीच पाठ्य व लेखन सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व मुखिया काशीनाथ सिंह, कर्पूरी मंच के सोनू ठाकुर, वार्ड सदस्य सूरज भगत, मुना यादव, रवीश सिंह, अतुल सिंह आदि उपस्थित रहे।