धीरेन्द्र सोलंकी ने दी अतिरिक्त प्रभार व डा. शैलेश गिरी ने दी नाम "हर कस्बा हर गांव संगठन विस्तार योजना"
NCR सहित पूरे यूपी में बढ़ी हलचल!
नोएडा (बिहार): भारतीय हलधर किसान यूनियन की बैठक सर्फाबाद नोएडा सेक्टर 73 हुई। ये बैठक माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. धीरेन्द्र सोलंकी जी के हर कस्बा हर गांव संगठन विस्तार योजना के आलोक में हुई। क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा धीरेन्द्र सोलंकी ने 10 दिन पूर्व ही भाकियू हलधर के चुनिंदा राष्ट्रीय पदाधिकारियों को तीन से पांच जिलों में संगठन विस्तार का अतिरिक्त प्रभार सौपा है।
आपको बताते चलें कि राजकुमार सिंह राष्ट्रीय मुख्य संगठनमंत्री को भी नोएडा एनसीआर सहित चार जिलों का प्रभार मिला है। उसी क्रम में सर्फाबाद सेक्टर 73 के डा. शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता भाकियू हलधर के कार्यालय में राजकुमार सिंह राष्ट्रीय मुख्य संगठनमंत्री, राहुल यादव- प्रदेश मुख्य संगठनमंत्री पश्चिमी उतर प्रदेश और सचिन पहलवान प्रदेश मंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश ने डा. शैलेश कुमार गिरि की अध्यक्षता में एक बैठक की और इस बैठक में डा. गिरी ने भाकियू हलधर के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर युद्धस्तर पर संगठन विस्तार हेतु एक सशक्त रणनीति बना डाली । तत्पश्चात राजकुमार सिंह, राहुल यादव और सचिन पहलवान ने नोएडा सर्फाबाद के आस पास के सेक्टर 51, 52, 34, 49, 50, गाजियाबाद, इंदिरापुरम् बुलंदशहर का सघन दौरा किये। सूचनानुसार उपरलिखित क्षेत्रों में आशा के अनुरुप सफलता मिली है।