फोर लाइन पर पलटा कंटेनर ट्रक, दो बच्चों सहित एक महिला हुई घायल!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: नरसिंहपुर स्टेशन गंज थाना अंतर्गत पवित्र स्थल दादा महाराज के पास फोर लाइन पर अचानक एक अनियंत्रित कंटेनर ट्रक पलट गया, जिसमें दो बच्चों सहित एक महिला घायल हो गई। घायलों की पहचान फूलवती विश्वकर्मा (29 साल) पति गोविंद विश्वकर्मा, सूर्यांश विश्वकर्मा (7 साल) पिता अभिलाष विश्वकर्मा, और स्नेहा विश्वकर्मा (3 साल) पिता गोविंद विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि फूलवती विश्वकर्मा गन्ने की भट्टी में काम करती है। अचानक अनियंत्रित होकर कंटेनर पलट गया, जिसमें घायल दो बच्चे और एक महिला घायल हुई। 108 एंबुलेंस को खबर मिलते ही तुरंत पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार किया गए तत्पश्चात उन्हें पायलट शेख इस्लाम की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।