राजमिस्त्रियो का औजार लेकर चले गए सीओ साहब! कार्यालय से मिले गायब!
सारण (बिहार): रघुनाथपुर पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजकिशोर यादव किसी कार्यवश अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार से मिलने उनके कार्यालय में मंगलवार को दिन के 12 बजे के करीब गए, लेकिन साहब ऑफिस में मौजूद नही थे। ब्लॉक के अन्य कर्मियों से साहेब के ऑफिस आने के बारे में जानकारी मांगी गई तो किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। करीब एक घंटे इंतजार के बाद भी सीओ ऑफिस में नहीं पहुंचे थे।
मीडिया से बातचीत के दरम्यान पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने बताया कि सीओ रघुनाथपुर ने मूरारपट्टी में काम कर रहे मुरारपट्टी निवासियों राजमिस्त्रियो का औजार (करनी, बसूली व अन्य) कब्जे में लेकर चले आए है। इन मजदूरों को बीते तीन दिनों से सीओ दौड़ाकर औजार नहीं दे रहे है। ये गरीब मजदूरों का परिवार बीते तीन दिनों से खाने पर दूभर है। बावजूद सीओ औजार नहीं लौटा रहे है। इस संदर्भ में सीओ कुमार का पक्ष जानने के लिए संपर्क नहीं हो सका।