माँ का दवा लेने गया बेटा वापस न लौटा, हत्यारों ने हत्या कर शव को पटरी पर रख दिया!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: एकमा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेल पुलिस ने सोमवार की रात एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया। जिसकी पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी रत्नेश्वर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है।
इस संबंध मृतक के पिता रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे रंजीत अपनी माँ की हार्ट की बीमारी का दवा लेने ताजपुर बाजार गया था। वहां दवा नही मिलने पर वह एकमा चला गया। देर रात तक जब वह घर नही लौटा तो परिवार के लोग चिंतित हो गए। तभी रात में करीब 10 बजे रेल पुलिस द्वारा घर के लोगों को जानकारी दी गई कि एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 के पूर्वी छोर पर ट्रैक के पास से रंजीत कुमार सिंह का शव बरामद किया गया है, जिसके बाद परिवार में हाहाकार मच गया। उसके बाद पिता रत्नेश्वर सिंह समेत परिजन एकमा स्टेशन पहुंचे तो सभी शव को देखकर रो पड़े। उसके सीने पर बाएं हिस्से से खून निकल रहा था तथा दाहिने पांजर के पास जख्म था। रत्नेश्वर सिंह ने रेल थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें रंजीत कुमार सिंह की किसी के द्वारा हत्या कर शव को एकमा स्टेशन के पास ट्रैक के समीप फेंक देने का आरोप लगाया है।
पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो एक बार फिर मृतक के परिवार में चीख- पुकार मच गई। वहीं शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। माता अनीता देवी, बहन पूजा, भाई सुजीत सिंह समेत परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। मृतक तीन भाईयों में मांझिल था। किसी भी भाई की शादी नही हुई है। जबकि एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक का बड़ा भाई चेन्नई में रेलवे में कार्यरत है।जबकि सबसे छोटा भाई घर पर रहकर खेतीबाड़ी करता है। मृतक हैदराबाद में रहकर प्लांटेशन का काम करता था। वह कुछ दिन पहले अपने चाचा की बेटी की शादी को लेकर विगत 25 नवंबर को गांव आया था। 2 दिसंबर को चचेरी बहन की शादी सम्पन्न होने के बाद वह फिर हैदराबाद जाने का कार्यक्रम बना रहा था। इसी बीच उसका शव एकमा स्टेशन के समीप से बरामद किया गया। परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं।