साप्ताहिक समन्वय बैठक में डीएम ने दिए विभिन्न दिशा निर्देश!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समन्वय बैठक आहुत की गई। इस दौरान न्यायालय से संबंधित मामलों में सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय तथ्य विवरणी दायर करने का निदेश दिया गया। आरटीपीएस के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशनकार्ड से संबंधित कुछ मामले निर्धारित समय सीमा के बाद लंबित पाये गये। पेंशन से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को कार्रवाई का निदेश दिया गया। राशनकार्ड से संबंधित आवेदनों के निष्पादन को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी को स्पष्ट निदेश दिया गया।
आपदा से संबंधित अनुग्रह अनुदान भुगतान के सभी लंबित मामलों में आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराने का निदेश सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इस माह के अंत तक सभी अनुग्रह अनुदान के लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। चरित्र सत्यापन के अद्यतन प्रक्रियाधीन सभी 907 मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निष्पादित करने का निदेश दिया गया। सामान्य शाखा प्रभारी इसके लिये सभी संबंधित थानों से बात कर इसका निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।
सिविल सर्जन को प्रत्येक दिन निष्पादित इंजुरी रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मामलों का आंकड़ा प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया। इससे अभियोजन की कार्रवाई में तेजी आ सकेगी। अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता एवं सभी अंचलाधिकारियों को नियमित रूप से रेवेन्यू कोर्ट का संचालन कर राजस्व से संबंधित मामलों की सुनवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
नीलाम पत्र से संबंधित मामलों की सुनवाई प्रत्येक सप्ताह में दो दिन सुनिश्चित करने का निदेश सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दिया गया। बताया गया कि नवंबर माह में नीलाम पत्र के 652 मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें लगभग 2.5 करोड़ रुपये की वसूली हुई है।
बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।