आगलगी की घटना में 6 मवेशी झुलसे!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रामपुर गांव में हुई आग लगी की घटना में 6 मवेशी झुलस गए, जिसको लेकर पीड़िता ने सिसवन अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस संबंध अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर सोमवार को राजस्व कर्मियों से जांच कराई गई तथा घटना को सत्य पाया गया। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।बताया जा रहा है कि रामपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पलानी नुमा घर में आग लग जाने के चलते उसमें बंधे हुए 6 मवेसी आग में झुलस कर घायल हो गए थे।