आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुआ टीएचआर का वितरण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को टीएचआर का वितरण किया गया। इसके तहत 3 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच टेक होम राशन के तहत पौष्टिक आहार, चावल, दाल, सोयाबीन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया जाता है। राशन वितरण का सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया।