जालसाजों ने रिटायर्ड दारोगा के घर से उड़ाए साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के गहने!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: घर का सर्वे करने का हवाला देकर रिटायर्ड दारोगा के घर में घुसे जालसाजों ने उनकी पत्नी के गले में मौजूद साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य का सोने का चेन व लॉकेट लेकर चंपत हो गए। यह लोमहर्षक घटना मंगलवार की शाम माँझी नगर पँचायत के उत्तर टोला गाँव में घटी।
घटना की जानकारी देते हुए झारखण्ड पुलिस के रिटायर्ड दारोगा राम अयोध्या सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को लगभग चार बजे हौंडा एसपी बाइक पर सवार होकर पहुँचे जालसाजों ने घर के पीछे बने शौचालय के सामने खड़ा करके उन्हें फोटो खींचने के लिए लेकर चला गया तथा दूसरा जालसाज उनकी पत्नी श्रीमती देवी को दरवाजे पर खड़ा करके फोटो खींचने लगा। घर में मौजूद उनकी पतोहू सुषमा कुमारी को जालसाजों ने आधारकार्ड ढूंढने के लिए कमरे में भेज दिया। इसी बीच दरवाजे पर मौजूद जालसाज ने गृहस्वामी की पत्नी को गले का जेवर उतारने तथा साड़ी पहनने की सलाह दी। पत्नी जेवर उतारकर साड़ी पहनने लगी इसी बीच मौका पाकर जालसाज जेवर लेकर फरार हो गए। परिजन शोर मचाते तबतक जालसाज आंखों से ओझल हो गए। पूछे जाने पर गृहस्वामी ने सोने की चेन की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये तथा सोने के लॉकेट की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताया। उन्होंने बताया कि घटना की लिखित सूचना माँझी थाना पुलिस को दे दी गई है।