मजार शरीफ में चोरी, सीसीटीवी कैमरा और हार्ड डिस्क ले उड़े चोर!
सारण (बिहार): मजार शरीफ में चोरी की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरा और हार्ड डिस्क भी लेकर चंपत हो गए है।
घटना के बारे में सारण पुलिस ने बताया कि जिले के नगरा थाना को बुधवार को सूचना मिली कि नगरा थानान्तर्गत रोजा मसिहान टोला में स्थित मजार शरीफ में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क एवं अन्य समानों की चोरी कर ली गयी है। उक्त सूचना के प्राप्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल तथा थानाध्यक्ष नगरा द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस संदर्भ में घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच करने हेतु आवेदन प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।