दक्षिणी लालगंज पंचायत में ग्राम सभा का हुआ आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: प्राणपुर प्रखंड के दक्षिणी लालगंज पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना वित्त 2025 - 26 के लिए मुखिया जूलूम सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। उक्त ग्राम सभा में पंचायत के सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ग्राम सभा में आए लोगों ने कई जरूरतमंद योजनाओं के बारे में मुखिया जूलूम सिंह व पंचायत सचिव को अवगत कराया। वही मुखिया जूलूम सिंह ने बताया कि पंचायत भवन प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के सभी वार्डों का सैकड़ों योजना 2025-26 का जीपीडीपी के तहत अपलोड कर पोर्टल पर चढ़ाया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य मोहम्मद नुरुल हक, संजय सिंह सहित दर्जनों वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।