3 चोरी कांडो का सफल उदभेदन: चोरी के सामान के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): तरैया थानान्तर्गत गृहभेदन के 3 कांडो का सफल उदभेदन कर 2 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 18 दिसंबर को रात्री में तरैया थानान्तर्गत संतोष कुमार सिंह के कई दिनों से बंद परे घर का ताला तोड़ कर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा सभी सामान चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में वादी के दिये गये लिखित आवेदन पर तरैया थाना कांड सं0-471/24, दिनांक-21.12.24, धारा-305/331 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसुचना के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछ-ताछ के क्रम में उनके द्वारा चोरी के कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, तथा चोरी के दो अन्य कांड तरैया थाना कांड सं0-465/24, दिनांक-17.12.24 तथा तरैया थाना कांड सं0-418/24, दिनांक-09.11.24 में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों कांडों में चोरी की गयी समानों की बरामदगी भी हुयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त आदर्श कुमार साहनी, पिता-संतोष साहनी ग्राम-सहनवाजपुर, थाना-तरैया, जिला-सारण बताया जाता है। उसके पास से एक एसी, पुतल के बर्तन सेट, स्टील बर्तन सेट, एक फ्रिज, एक वाशिंग मशीन, 2 गैस सिलेंडर, एक आयरन बरामद किया गया है।
इस दौरान तरैया थाना के थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, पु०अ०नि० राकेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० विनिता कुमारी, सि0/275 विकास कुमार, टेकनिकल सेल, चौ०-जुलिस मांझी, चौ०-रामेश्वर मांझी, चौ०-अभिरंजन मांझी मौजूद थे।