ट्रक से डेढ़ हजार लीटर शराब जब्त, तस्कर फरार!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।
इस संबंध में बताया जाता है मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धरनी छापर चेक पोस्ट से रविवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। इस मामले में बताया जा रहा है कि ट्रक से 1569 लीटर 240 एमएल शराब बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस की भनक लगते ही तस्कर और चालक फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।