सिसवन में 47. 69 प्रतिशत हुआ मतदान!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में रविवार को पैक्स चुनाव 47.69 फीसदी मतदान के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। हालाकि इस दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प की बात सामने आई, जिसे पुलिस ने बल का प्रयोग कर शांत करा दिया। वही घुरघाट मतदान केंद्र पर पुलिस ने एक फर्जी तरीके से मतदान करने आए युवक को हिरासत में ले लिया। इधर मतदान केंद्रों पर पूरे दिन अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं।