पूर्व विधायक का गांव: बांस के खंभे से विद्युत आपूर्ति, एक दशक से लोग है हलकान!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: सारण जिले के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे स्व.रायबहादुर राय के गांव के एक वार्ड में विद्युत की आपूर्ति बांस के खंभे पर तार टांग कर की जाती है।
विगत 8-10 वर्षो से कटेयां पंचायत व गांव के वार्ड संख्या -11 में लोगों के लिए विधुत आपूर्ति बांस पर तार टांगकर की जाती है, जिससे हर मिनट लोगों को खतरे की आशंका बनी रहती है। हालांकि स्थानीय लोग बिजली विभाग से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे विधायक से भी मामले के समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं। लोगों की शिकायत पर दैनिक जागरण के स्थानीय संवाददाता संजय ओझा द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री लोक शिकायत निवारण में भी मामला दायर कराया गया है। लोगों को जल्द से जल्द बिजली का खंभा मिले और बांस के खंभे को हटाया जा सके इसके लिए लोगों द्वारा अपने स्तर से लगातार प्रयास आज भी जारी हैं।
वहीं कटेयां गांव लहलादपुर प्रखंड के आबादी के लिहाज से सबसे बड़े गांव के रुप में जाना जाता है। बनियापुर विधानसभा के पुर्व विधायक दिवंगत रायबहादुर राय कटेया गांव के ही रहने वाले थे।वे बनियापुर विधानसभा क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व किये हैं।फिलवक्त उनके पुत्र रामपुकार राय यहां से तिसरी बार मुखिया के पद पर कार्यरत हैं। गौरतलब है कि साहेब जान मियां, रामजान मियां, दिलजान मियां, हाफिज मियां मंसूर मियां, राजकुमार राम, नरेश राम सहित अन्य के घरों को बिजली की आपूर्ति आज भी बांस के खंभे से किया जा रहा है।