माँझी प्रखंड में पैक्स के लिए हल्की नोंक झोंक तथा झड़प के बीच मतदान सम्पन्न! सोमवार को होगी मतगणना!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड की 15 पंचायतों में रविवार को पैक्स का चुनाव हल्की नोंक झोंक तथा झड़प के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।
मतदान में लगभग 50 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। इससे पहले सुबह मतदान शुरू होते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार लगनी शुरू हो गई तथा मतदान केन्द्रों के बाहर समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया। हालाँकि छपरा के सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी, एकमा के डीएसपी राजकुमार, माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ सौरभ अभिषेक तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार आदि ने मतदान केंद्रों के बाहर से समर्थकों को खदेड़ दिया। प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर, घोरहट, बंगरा, दाउदपुर तथा भलुआ बुजुर्ग के मतदान केन्द्रों पर पूरे दिन प्रत्याशियों के समर्थक अपने पक्ष में अधिक मतदान कराने के लिए विरोधियों से उलझते रहे। दोपहर बाद तनाव को देखते हुए घोरहट पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्यासी व पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा तथा निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के अलावा ताजपुर पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्यासी सह पूर्व मुखिया क्रमशः विजय सिंह एवम सुरेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालाँकि उक्त चारों प्रत्याशियों को चुनाव सम्पन्न होने के बाद रिहा कर दिया गया। चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत के दावे किए हैं। रविवार को सम्पन्न चुनाव की मतगणना सोमवार को दलन सिंह उच्च विद्यालय में होगी।