हर्ष फायरिंग और हथियार लहराने को लेकर गिरफ्तारी, बढ़ रहा है क्रेज!
सारण (बिहार): सारण जिले में हर्ष फायरिंग और हथियार लहराने का मामला लगातार सामने आ रहा है। वहीं पुलिस भी ऐसे वायरल पोस्ट के आधार पर गिरफ्तारी में जुटी हुई है। दो दिनों में सारण पुलिस ने लगातार दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। बावजूद इसके अवैध हथियार लहराने और फायरिंग करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और तो और कुछ लोग हथियार के साथ अपना पोस्ट इंस्टाग्राम पर भी लगाकर दबंगई दिखा रहे हैं। हालांकि ऐसे मामले संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने लगातार 2 दिनों में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसी क्रम में रिविलगंज थाना को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो और फोटो प्राप्त हुआ।
उक्त फोटो एवं विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया खुर्द गांव निवासी अमन कुमार का है। जिसके बाद थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन कुमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 देसी कट्टा बरामद कर अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि उक्त फोटो एवं विडियो उसी का है और अपने पट्टीदार को डराने के लिए वह कट्टा ले कर घूम रहा था। इस संदर्भ में अमन कुमार के विरूद्ध रिविलगंज थाना कांड सं0-358/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। छापामारी टीम में पु०अ०नि० सुभाष पासवान थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, पु०अ०नि० राहुल कुमार श्रीवास्तव एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।
वहीं दूसरी घटना में नगर थाना को सोशल मीडिया से हर्ष फायरिंग करते हुए एक विडियो और फोटो प्राप्त बीते दिन प्राप्त हुआ था। जिसमें 01 युवक अपने हाथ में गन लेकर 02 राउंड फायरिंग करते हुए दिख रहा है। उक्त फोटो एवं वीडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा नगर थाना अंतर्गत पुरानी गुरहट्टी गांव निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता का है। उस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ किया गया।
पूछ-ताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो एवं वीडियो उसी का है और वह अपने लाइसेंसी बंदूक से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर्ष फायरिंग किया था। सार्वजनिक स्थल पर हर्ष फायरिंग करना एक संज्ञेय अपराध है। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-691/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं उसके पास से एक बंदूक, 12 गोलियां, मूल शस्त्र अनुज्ञप्ति जब्त कर लाइसेंस रद्द करने के लिए लिखा गया है। टीम में नगर थाना अध्यक्ष सह पु०नि० संजीव कुमार, पु०अ०नि० चंदन कुमार एवं आसूचना इकाई से पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह शामिल थे।