ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढाई सौ लोगों को मिला खोया हुआ मोबाइल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढाई सौ लोगों को उनका खोया हुआ फोन एसपी ने लौटाया, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान। सोमवार की दोपहर 3:30 बजे विकास भवन के सभागार में ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढाई सौ लोगों को उनका खोया हुआ फोन लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अपने हाथों से उनलोगों को फोन लौटाया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह सभी फोन अलग-अलग राज्यों से बरामद किया गया है।
बता दे की कटिहार जिला अंतर्गत सभी थानों में कई लोगों के द्वारा फोन चोरी हो जाने, फोन खो जाने और फोन छीन लेने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बाद कटिहार पुलिस उनके फोन को ढूंढने में जुट गई और 1 से 2 महीने के अंदर ही उन सभी लोगों का फोन ढूंढ लिया और एक साथ उन सभी लोगों को बुलाकर उनका फोन उन्हें दिया गया। वही खोया हुआ मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कान देखी जा रही थी। वहीं नव वर्ष के मौके पर कटिहार पुलिस ने उन सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। वहीं खोया हुआ मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने बताया कि उन्हें कभी यह उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ मोबाइल फिर से वापस उनके पास आएगा उन सभी लोगों ने कटिहार पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास के कारण उनका मोबाइल उन्हें वापस मिला है।