नवांकुर साहित्य सभा द्वारा प्रतिभाशाली लेखकों को मिला सम्मान!
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: नवांकुर साहित्य सभा द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के गीतांजलि सभागार में बीते शनिवार किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष अशोक कश्यप द्वारा सरस्वती वंदना से की गई।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में देश भर से चयनित सोलह युवा साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ बाल स्वरूप राही, लक्ष्मी शंकर वाजपेई, नरेश शांडिल्य और अशोक कश्यप रहे। चुने हुए कवियों को समृद्ध मंच के समक्ष कविता पाठ का भी अवसर मिला, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बाल स्वरूप राही, नरेश शांडिल्य, रेवा शर्मा, अनिल मीत और अशोक कश्यप शामिल रहे।पुस्तक "काव्यांकुर ग्यारह" का लोकार्पण भी किया गया, जिसमें चयनित कवियों की कविताएं शामिल हैं।
चयनित कवियों में अश्वनी कुमार राघव, अनंत सपरे, सुरभि रावत, मोहित नेगी, सुप्रिया सिंह, दीपा डिंगोलिया, अखंड प्रकाश, अरुण कुमार, वेद भारती, कुसुम सिंघल, श्रीयांश गुप्ता, मनदीप कौर, प्रीति टुटेजा, सत्यनारायण साहू, सीमा शर्मा, शीतलचंद्र शर्मा शामिल हैं। मंच का संचालन के शंकर सौम्य और प्रबंधन मृणालिनी पानेसर द्वारा किया गया। नवांकुर साहित्य सभा के इस कार्यक्रम ने युवा साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने और साहित्य के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।