राजा सिंह हत्याकाण्ड का सफल उद्भेदन: तीन अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सोनपुर थानान्तर्गत राजा सिंह हत्याकाण्ड का सफल उद्भेदन कर एक मुख्य आरोपी एवं गवन के आरोपी सीएसपी० संचालक सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार।
सोनपुर थानान्तर्गत दुधैला ग्राम निवासी राजा सिंह पिता हरेन्द्र सिंह की अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा उनके स्विफ्ट डिजायर कार के साथ अपहरण कर हत्या कर देने की घटना कारित किया गया था। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-389/24, दिनांक-08.05.24 धारा-363 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। इस कांड का अग्रतर अनुसंधान, तकनीकी साक्ष्यों एवं आसूचना संकलन के आधार पर सफल उभेदन करते हुये अपहरण कांड के मुख्य अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार सिंह उर्फ प्रद्युमन, पिता-रूदल सिंह, सा०-चन्द्रभान उर्फ डगरू, थाना- महुआ, जिला- वैशाली को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गवन के आरोपी सी०एस०पी० संचालक के विरूद्ध सोनपुर थाना कांड सं0- 1094/24, दिनांक-28.12.24 दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
1. रंजीत कुमार सिंह उर्फ प्रद्युमन, पिता-रूदल सिंह, सा०- चन्द्रभान उर्फ डगरू, थाना- महुआ, जिला- वैशाली।
2. विपुल कुमार, पिता- विजेन्द्र कुमार राय, साकिन- पहलेजा शाहपुर दियारा, थाना- सोनपुर, जिला-सारण।
3. सुमीत कुमार उर्फ सुनित कुमार प्रभाकर उर्फ गुड्डु, पिता- स्व० कामेश्वर प्रसाद राय, ग्राम- पहलेजा शाहपुर दियारा, थाना- सोनपुर, जिला-सारण।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० राजनंदन, थानाध्यक्ष सोनपुर थाना, पु०अ०नि० कुंदन कुमार, सि0/89 निखिल कुमार, सिं0/318 पप्पु कुमार, सि०/898 प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं सोनपुर थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।