आभूषण दुकान में चोरी कांड का सफल उद्भेदन: 5 अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोपा थानान्तर्गत आभूषण दुकान में चोरी के कांड का सफल उद्भेदन कर 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 21 दिसंबर को कोपा थानान्तर्गत साधपुर बाजार में दो आभूषणों की दुकान को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी थी, जिस सदर्भ में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर कोपा थाना कांड सं0-230/24, दिनांक-21.12.24, धारा-303 (2)/334 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार 5 अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, तथा इनके निशानदेही पर चोरी की गई समानों को जप्त किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
1. सतार नट, पिता-मियाजान नट, साकिन-गुलगुजवा जलालपुर, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान।
2. गुड्डु नट, पिता- हसन नट, साकिन- गांगल खॉ के टोला, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान।
3. बाजीगर नट, पिता- बादसाह नट, साकिन- हसनपुरा, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान।
4. साहेब हुसैन, पिता- उलायत नट, साकिन- हसनपुरा चट्टी, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान।
5. राजू सिंह, पिता- शम्भू सिंह, साकिन चैनपुर नवादा, थाना- चैनपुर, जिला सिवान।
वहीं इनके पास से पायल-05 जोड़ा, एक जोड़ा टॉप्स, अंगुठी 02, सिकड़ी-01, मंगलसुत्र-01, मोबाइल-01, टुटा हुआ सी०सी०टी०वी कैमरा, एक मांगटीका, दो प्लास्टिक का डब्बा, 7जोड़ा बिछीया भी बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में कोपा थाना के अध्यक्ष पुअनि पिन्टु कुमार के साथ पुअनि सुनिता कुमारी, प्रपुअनि सोनू कुमार और विकास कुमार, तकनिकी शाखा मौजूद थे।