पुराने विवाद में चली गोली, दो जख्मी!
सारण (बिहार): पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि अचानक गोलियां चलने लगी। इस गोली कांड में दो लोग जख्मी बताए जाते है। घटना सारण जिले के नयागांव की बताई जा रही है।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को नयागांव थानान्तर्गत पुराने विवाद को लेकर महदली चक फोर लेन के पास दो व्यक्तियों के द्वारा सचिन कुमार, पिता परमेश्वर राय, साकिन- ईस्माइलचक, थाना- सोनपुर, जिला- सारण और दीपक कुमार, पिता- शम्भू राय, साकिन- परसौना, थाना परसा, जिला- सारण को गोली मार कर जख्मी कर देने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नयागांव थाना पुलिस टीम द्वारा जख्मी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल सोनपुर में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु हाजीपुर, सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नयागांव थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओ की जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।