डुमाईगढ़ से सहाजितपुर तक जाने वाली सड़क बनेगा 20 फुट चौड़ा, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के डुमाईगढ़ से एकमा होते हुए सहाजितपुर तक जाने वाली सड़क को 20 फुट चौड़ा बनाया जाएगा तथा उक्त सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारम्भ आगामी आठ जनवरी को सारण की यात्रा पर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। माँझी के गोबरही शिव शक्ति धाम में निर्माणरत शिव मंदिर परिसर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने यह बात कहीं।
उन्होंने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने से हजारों लोगों की बहूप्रतीक्षित माँग को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उक्त सड़क के अलावा अन्य कई योजनाओं का उदघाटन तथा शिलान्यास भी करेंगे।
वहीं सोमवार को माँझी के गोबरही पहुँचे पूर्व विधायक ने शिव शक्ति धाम परिसर में निर्माणरत शिव मंदिर को सारण प्रमण्डल का गौरव एवम अनूठा बताते हुए इसके निर्माण में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह, जदयू नेता सुनील सिंह, विजय सिंह, सत्येन्द्र सिंह भवानी, रौशन सिंह भवानी तथा अजय सिंह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।