डम्फर को बचाने में बस ने मारी करकटनुमा शेड में टक्कर! लाखों का नुकसान!
पांच जनरेटर व दो बाइक क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान
सारण (बिहार): तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 मुख्य सड़क पर गवन्द्री हनुमान मंदिर के समीप एक हाइवा डम्फर को बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित हो गई और करकटनुमा शेड से टकरा गई। जिससे 5 जनरेटर और दो बाइक समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि भगवान का लाख-लाख शुक्र था कि कोई हताहत नहीं हुई अन्यथा किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर में सिवान से एक यात्री बस सवारी लेकर पटना जा रही थी इसी क्रम में मढ़ौरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाईवा डम्फर एका-एक बस के सामने आ गई। इस दौरान बस चालक ने हाईवा डम्फर को बचाने के क्रम में बस को बाएं की तरफ खींचा। जिससे बस अनियंत्रित होकर करकटनुमा शेड से टकरा गई। हालांकि इस दौरान शेड में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था तथा बस वही रुक गई। अगर बस बगल में लगे नीम के पेड़ से टकराती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और बस में सवार कितने लोग घायल हो सकते थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर बस व हाईवा डम्फर को जप्त कर ली एवं बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित दूसरे गाड़ी से पटना भेजवाया। समाचार प्रेषण तक बस और हाईवा डम्फर घटनास्थल पर ही मौजूद था